- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- Gorakhpur News : सोते समय जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या, बांसगांव में मचा हड़कंप
Gorakhpur News : सोते समय जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या, बांसगांव में मचा हड़कंप

गोरखपुर। जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के गोदासरी गांव में बीती रात एक जूस विक्रेता की उसके घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
परिवारवालों ने आनन-फानन में मुन्ना को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे, बिस्तर के पास गोली के निशान और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।
एएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, क्योंकि परिवार ने बताया कि मुन्ना की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मामले की गहन जांच के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
गांव में वारदात के बाद से दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हत्यारे की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।