Ballia News : करंट की चपेट में आए प्राथमिक विद्यालय के दो छात्र, बीएसए ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

बलिया। जिले के बिल्थरारोड कस्बे में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय के दो बच्चे टूटे बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल छात्र का इलाज मऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ (चक इमिलिया) निवासी देवेंद्र राजभर का नौ वर्षीय पुत्र दीपांशु और उसके चचेरे भाई विजेंद्र राजभर का आठ वर्षीय पुत्र विवेक मोहल्ले के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार के छात्र हैं। शनिवार को दोनों स्कूल में पढ़ाई के बाद भोजनावकाश के दौरान पास में खेल रहे थे। इस दौरान विद्यालय के समीप पहले से टूटा पड़ा बिजली का तार उनके संपर्क में आ गया, जिससे दोनों झुलस गए।

यह भी पढ़े - Ballia News: मानवाधिकार हनन प्रकरण में नगरा थानाध्यक्ष सहित एक दर्जन पुलिस कर्मी दोषी पाए गए

शिक्षकों ने तुरंत दोनों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दीपांशु की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि विवेक को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। बाद में परिजन दीपांशु को बेहतर इलाज के लिए मऊ के एक निजी अस्पताल ले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह स्वयं मऊ पहुंचे और घायल छात्र का हालचाल लिया। उन्होंने परिजनों से बातचीत करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। बीएसए ने बताया कि बच्चे की स्थिति अब सामान्य है और उसका उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.