- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- Gorakhpur News: दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, प्रो. यूपी सिंह की श्रद्धांजलि सभा...
Gorakhpur News: दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, प्रो. यूपी सिंह की श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। अपने दौरे के पहले दिन वह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित पर्यटन सुविधा केंद्र में आयोजित प्रो. यूपी सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें सीएम योगी प्रो. सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
प्रो. सिंह को गोरक्षपीठ के लगातार तीन पीठाधीश्वरों के सानिध्य में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वर्ष 2018 में उन्हें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का अध्यक्ष बनाया गया और वे आजीवन इस पद पर कार्यरत रहे। 2021 में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की स्थापना के समय उन्हें प्रति कुलाधिपति नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक और विद्या भारती में भी विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके थे।
मुख्यमंत्री योगी गुरुवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचकर गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी शुक्रवार को सुबह 11 बजे वे गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम देवरिया बाईपास रोड स्थित पॉम पैराडाइज योजना परिसर में आयोजित होगा, जहां सीएम ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों के आवंटन पत्र लाभार्थियों को सौंपेंगे। 29 सितंबर को कराई गई ई-लॉटरी में 120 लोगों को ये आवास आवंटित किए गए थे।
ईडब्ल्यूएस फ्लैट 5.40 लाख रुपये और एलआईजी फ्लैट 10.80 लाख रुपये की दर पर दिए गए हैं। सीएम इन आवासों का निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान वे जीडीए की 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।