Gorakhpur News: सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर बाद उनके आगमन के साथ ही विकास कार्यों की श्रृंखला शुरू होगी। वे सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में बनने जा रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े रैन बसेरे का शिलान्यास करेंगे। यह रैन बसेरा पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से 44 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसमें 500 लोगों के रुकने की सुविधा होगी।

शनिवार को जनसुनवाई और 1600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री शनिवार सुबह जनता दर्शन में भाग लेंगे, जहां आमजन की समस्याएं सुनेंगे और समाधान के निर्देश देंगे। इसके बाद वह मानबेला में आयोजित समारोह में लगभग 1600 करोड़ रुपये की लागत वाली 147 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इससे पहले वे भाजपा द्वारा आयोजित गोष्ठी में भी हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़े - हवाई हमले की मॉक ड्रिल: वॉर सायरन बजते ही जमीन पर लेटे लोग, तस्वीरों में दिखा जंग का मंजर

रविवार को करेंगे हर्बर्ट बांध का निरीक्षण

अपने दौरे के अंतिम दिन, रविवार को मुख्यमंत्री हर्बर्ट बांध पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

गोरखपुर बना शिक्षा व स्वास्थ्य का केंद्र

पूर्वांचल, पश्चिमी बिहार और नेपाल से सटे इलाकों के लोगों के लिए गोरखपुर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख केंद्र है। बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए यहां आते हैं, जिनमें कई रात्रि प्रवास करने को मजबूर होते हैं। ऐसे लोगों के लिए नगर क्षेत्र में 14 रैन बसेरे संचालित हो रहे हैं, जिनकी कुल क्षमता 667 है। इनमें से 13 नगर निगम और 1 एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा संचालित है।

19 अप्रैल को 1500 करोड़ की परियोजनाएं मिलेंगी गोरखपुर को

मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के विकास को नई ऊंचाई देने के लिए 19 अप्रैल को 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली 147 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

लोकार्पण की 52 परियोजनाएं: लागत 438.38 करोड़ रुपये – लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सीएण्डडीएस यूनिट, जल निगम, यूपीपीसीएल और सिडको से संबंधित।

शिलान्यास की 95 परियोजनाएं: लागत 1060.98 करोड़ रुपये – भवन निर्माण, सेतु निगम, यूपीआरएनएसएस, राजकीय निर्माण निगम आदि से जुड़ीं।

इस भव्य आयोजन के जरिए गोरखपुर के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जाएगा।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.