- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीडीएस अनिल चौहान, बोले- आतंकवाद अब भी चुनौती, लेकिन नए खतरे और...
Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीडीएस अनिल चौहान, बोले- आतंकवाद अब भी चुनौती, लेकिन नए खतरे और गंभीर

गोरखपुर। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित वार्षिक व्याख्यानमाला में उन्होंने भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जनरल चौहान ने “भारत के समक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां” विषय पर संबोधन किया।
इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के पूर्व प्रमुख ने भी महंत दिग्विजयनाथ के शिक्षा और सार्वजनिक जीवन में दिए योगदान को याद किया।
जनरल चौहान एक दिन पहले यानी गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखा वार मेमोरियल के नवीनीकरण और गोरखा संग्रहालय के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और रात्रिभोज में भी सम्मिलित हुए।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1963608395350425831
उन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 1886 में कुनराघाट (तब कुदाघाट) में गोरखा भर्ती डिपो की स्थापना हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रथम विश्व युद्ध में गोरखा सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया था और लगभग 20,000 सैनिकों ने वीरगति पाई थी। उनके बलिदान को सम्मान देने के लिए करीब एक सदी पहले बनाए गए इस स्मारक का नवीनीकरण किया जा रहा है।
जनरल चौहान ने कहा कि इस स्मारक में तीन धरोहरें संरक्षित होंगी—गोरखा सैनिकों की वीरता, गोरखा व भारतीय सेना के बीच अटूट संबंध और भारत-नेपाल की गहरी मित्रता।