Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीडीएस अनिल चौहान, बोले- आतंकवाद अब भी चुनौती, लेकिन नए खतरे और गंभीर

गोरखपुर। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित वार्षिक व्याख्यानमाला में उन्होंने भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जनरल चौहान ने “भारत के समक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां” विषय पर संबोधन किया।

उन्होंने कहा कि भारत का सुरक्षा वातावरण बेहद जटिल है क्योंकि इसकी सीमाएं सात देशों से लगी हुई हैं। इस वजह से यह क्षेत्र अत्यधिक संवेदनशील बन जाता है। जनरल चौहान ने स्पष्ट किया, “आतंकवाद आज भी एक बड़ी चुनौती है। हालांकि इसका असर कुछ कम हुआ है, लेकिन अब गैर-परंपरागत खतरे सामने आ रहे हैं, जो हमेशा दिखाई नहीं देते।”

यह भी पढ़े - UP: प्रयागराज में ABVP की मशाल यात्रा, रामस्वरूप विश्वविद्यालय की अनियमितताओं पर कार्रवाई की मांग

इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के पूर्व प्रमुख ने भी महंत दिग्विजयनाथ के शिक्षा और सार्वजनिक जीवन में दिए योगदान को याद किया।

जनरल चौहान एक दिन पहले यानी गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखा वार मेमोरियल के नवीनीकरण और गोरखा संग्रहालय के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और रात्रिभोज में भी सम्मिलित हुए।

उन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 1886 में कुनराघाट (तब कुदाघाट) में गोरखा भर्ती डिपो की स्थापना हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रथम विश्व युद्ध में गोरखा सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया था और लगभग 20,000 सैनिकों ने वीरगति पाई थी। उनके बलिदान को सम्मान देने के लिए करीब एक सदी पहले बनाए गए इस स्मारक का नवीनीकरण किया जा रहा है।

जनरल चौहान ने कहा कि इस स्मारक में तीन धरोहरें संरक्षित होंगी—गोरखा सैनिकों की वीरता, गोरखा व भारतीय सेना के बीच अटूट संबंध और भारत-नेपाल की गहरी मित्रता।

खबरें और भी हैं

Latest News

कानपुर हादसा : दोस्त संग ट्रिप पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया कानपुर हादसा : दोस्त संग ट्रिप पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
कानपुर। गोविंदनगर क्षेत्र के दबौली हाईवे पर रविवार को एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक अपने...
इटावा हादसा : बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम
उत्तराखंड : सड़क हादसे में संभल के एसडीएम और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल
Lakhimpur Kheri News: कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत, चचेरा भाई गंभीर
ऑनर किलिंग : अपनी पसंद से निकाह करना चाहती थी बेटी, पिता ने गला घोंटकर की हत्या, थाने जाकर किया जुर्म कबूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.