UP: प्रयागराज में ABVP की मशाल यात्रा, रामस्वरूप विश्वविद्यालय की अनियमितताओं पर कार्रवाई की मांग

Prayagraj News : बाराबंकी स्थित श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन और प्रशासनिक अनियमितताओं के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया। शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेशभर में मशाल यात्राएँ निकाली गईं।

प्रयागराज में मशाल यात्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन से बालसन चौराहे तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई।

यह भी पढ़े - Kanpur News: मामूली विवाद में युवक पर लाठियों से हमला, बचाव में आई महिलाएं भी चोटिल

ABVP महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा 'सूरज' ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर दोषी पुलिसकर्मियों और विश्वविद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करेगा। वहीं, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने कहा कि शैक्षणिक अनियमितताएँ शिक्षा व्यवस्था के साथ मज़ाक हैं और परिषद इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।

विभाग संयोजक यशार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि ABVP ज्ञान-शील-एकता के मंत्र पर चल रही है और लाठी-दमन से इसे दबाया नहीं जा सकता। इस मौके पर अमन शुक्ला, अभिनव, विदित शुक्ला, ज्ञान प्रकाश, आदित्य सेन, नर नारायण सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

कानपुर हादसा : दोस्त संग ट्रिप पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया कानपुर हादसा : दोस्त संग ट्रिप पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
कानपुर। गोविंदनगर क्षेत्र के दबौली हाईवे पर रविवार को एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक अपने...
इटावा हादसा : बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम
उत्तराखंड : सड़क हादसे में संभल के एसडीएम और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल
Lakhimpur Kheri News: कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत, चचेरा भाई गंभीर
ऑनर किलिंग : अपनी पसंद से निकाह करना चाहती थी बेटी, पिता ने गला घोंटकर की हत्या, थाने जाकर किया जुर्म कबूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.