बलिया ने खोया एक और वीर सपूत: आर्मी नायक सोनू वर्मा का निधन, गांव में छाया मातम

मझौवां (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के नौकागांव टांडी निवासी भारतीय सेना के नायक सोनू वर्मा (33 वर्ष) पुत्र राजदेव वर्मा का मंगलवार की शाम इलाज के दौरान आरआर हॉस्पिटल, दिल्ली में निधन हो गया। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और घर-घर मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, सोनू वर्मा भारतीय सेना में पठानकोट में नायक पद पर तैनात थे। बीमारी के चलते कुछ दिनों से उनका उपचार दिल्ली में चल रहा था। मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे जिंदगी की जंग हार गए।

यह भी पढ़े - CM Yogi बोले, यूपी को वैश्विक फूड बास्केट बनाना हमारा संकल्प, वाराणसी में डीएसआर कॉन्क्लेव में किया ई-सीडर का लोकार्पण

पड़ोसी शिवजी वर्मा ने बताया कि सोनू का पार्थिव शरीर सेना के जवानों और परिजनों द्वारा एम्बुलेंस से गांव लाया जा रहा है। अंतिम संस्कार गुरुवार को पचरुखिया गंगा घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

सोनू अपने पीछे पत्नी रंजू देवी (30 वर्ष) और दो मासूम पुत्र तनिष्क (8 वर्ष) तथा कृषव (5 वर्ष) को छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में शोक का माहौल है। हर कोई इस वीर सपूत की शहादत पर गर्व तो कर रहा है, लेकिन आंखें नम हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.