- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- गाजीपुर बस हादसे में मंत्री ए.के. शर्मा की सख्त कार्रवाई... जेई समेत तीन निलंबित.. लाइनमैन की सेवा स...
गाजीपुर बस हादसे में मंत्री ए.के. शर्मा की सख्त कार्रवाई... जेई समेत तीन निलंबित.. लाइनमैन की सेवा समाप्त
गाजीपुर में दर्दनाक हादसा पर मंत्री ए.के. शर्मा दुखी

ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को संबल दें
गाजीपुर। गाजीपुर जिले में एक बस के हाई टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से दुःखद हादसा हुआ है। बस में लगी आग से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी वहीं कई लोग झुलस गए हैं। ऊर्जा एवं नहर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने घटना की जानकारी होते ही तीन अधिकारियों को निलंबित और एक की सेवा समाप्त कर दी है। वहीं बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि गाजीपुर के मरदह थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई। जिसमें कुल 5 लोगों की मौत हो गयी हैं, वहीं 10 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी जिसमें कुल 38 बराती बस में सवार थे।