Ghazipur News: फोरलेन हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, एक गंभीर

गाजीपुर: वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास शुक्रवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से पूर्णिया (बिहार) लौट रही एक कार गिट्टी लदे ट्रेलर में पीछे से घुस गई, जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान डॉ. सोनी यादव (32), दीपक झा (21), मोहम्मद सलाउद्दीन (40) और गायत्री देवी (60) के रूप में हुई है। सभी पूर्णिया, बिहार के निवासी थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य यात्री का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतका डॉ. सोनी यादव पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की भांजी बताई जा रही हैं। उनकी मां, पप्पू यादव की मुंहबोली बहन हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है।

यह भी पढ़े - Green Field Expressway: बलिया में दो कर्मचारियों पर डीजल चोरी का मुकदमा, गंभीर आरोपों की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम मनोज कुमार, कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी, बिरनो और जंगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर शोक जताया और अपनी चचेरी बहन के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.