Fatehpur News: शौच के लिए गई महिला से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए जंगल गई महिला से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला को पीछे से पकड़ा, जबरन करने लगा कोशिश

पीड़िता के मुताबिक, घटना कुछ दिन पहले की है, जब वह सुबह शौच के लिए जंगल गई थी। उसी दौरान पड़ोसी युवक विक्रम निषाद, जो पहले से ही घात लगाए बैठा था, महिला को पीछे से पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा।

यह भी पढ़े - Lucknow News: स्कूल से गैरहाजिर रहने पर दो शिक्षिकाएं सस्पेंड, अभिभावकों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

महिला ने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आरोपी गाली-गलौज और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

डर के कारण चुप रही, बाद में पति को बताई आपबीती

डरी-सहमी महिला ने घटना के बाद किसी से कुछ नहीं कहा। कुछ दिनों बाद उसने अपने पति को आपबीती सुनाई। इसके बाद पति ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया और महिला को थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़िता की शिकायत पर किशनपुर थाना पुलिस ने आरोपी विक्रम निषाद के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.