Fatehpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहर, रास्ते में हुई मौत, पत्नी और भाई ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

फतेहपुर: असोथर थाना क्षेत्र के घनघौल गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर लौट आए।

पति-पत्नी के झगड़े ने ली जान?

मृतक धनंजय कुमार मौर्य (28) पुत्र राम खेलावन मौर्य की शादी कीर्ति मौर्य (पुत्री रामकरन मौर्य, निवासी कोराई, थाना मलवां) से 13 फरवरी 2024 को हुई थी। बड़े भाई नीरज कुमार मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही कीर्ति परिवार से झगड़ती थी और अलग रहने लगी थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया पुलिस को बड़ी कामयाबी, गंभीर मामलों में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

धनंजय हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता था, इसलिए वह कभी-कभी ही घर आता था। 16 फरवरी को वह हैदराबाद से लौटा और 22 फरवरी को अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर आया। इसके बाद दोनों के बीच लगातार झगड़े होने लगे।

1 मार्च को धनंजय ने कीर्ति को किसी से फोन पर बात करते पकड़ लिया, जिससे विवाद बढ़ गया। अगले दिन 2 मार्च को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पत्नी ने लगाया जेठ पर हत्या का आरोप

मृतक की पत्नी कीर्ति मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में धनंजय के बड़े भाइयों, नीरज और अनिल, पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि खेत के बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।

2 मार्च को दोपहर 12 बजे फिर से खेत के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान उसके जेठ ने पति को कमरे में बंद कर जबरन जहर खिला दिया। इलाज के लिए वह उसे जिला अस्पताल ले गई और फिर कानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। मृतक के भाई का आरोप है कि पत्नी की किसी और से बातचीत के कारण विवाद हुआ, जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। वहीं, पत्नी ने जेठ पर जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाया है।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.