Fatehpur News: गैंगस्टर की 12 लाख की संपत्ति जब्त, कई वाहन सीज, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

फतेहपुर। जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 12 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली। इस दौरान आरोपी के कई चार पहिया और दो पहिया वाहन सीज किए गए।

आरोपी पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

थरियांव थाना क्षेत्र के सनगांव निवासी मो. मोइन खान पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है। जिला प्रशासन ने धारा 14(1) के तहत 12,28,700 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली, जिसे अवैध रूप से अर्जित किया गया था।

यह भी पढ़े - Sultanpur News: सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा, तेज आंधी में चलती कार पर गिरा पेड़, दो की मौके पर मौत

गाड़ियों की जब्ती, पुलिस की कड़ी निगरानी

आरोपी ने अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति से चार पहिया वाहन और कई मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिन्हें शुक्रवार को प्रशासन ने जब्त कर लिया। पुलिस अब आरोपी के अन्य संपत्तियों की जांच कर रही है।

प्रशासन का कहना है कि आगे भी अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.