Fatehpur News: छात्रा के अपहरण का प्रयास, विरोध करने पर पिता और भाई से मारपीट

फतेहपुर: फतेहपुर में एक छात्रा के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने की खुन्नस में आरोपी अपने साथियों संग रात में छात्रा के घर में घुस आया, अपहरण का प्रयास किया और विरोध करने पर पिता और भाई को बुरी तरह पीटा। जाते-जाते आरोपी सोने की चेन भी छीन ले गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

पिछले पांच महीने से कर रहा था परेशान

हुसैनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने बताया कि भिटारी गांव निवासी अमन तिवारी पिछले पांच महीनों से उसे परेशान कर रहा था और शादी का दबाव बना रहा था। रास्ते में रोककर छेड़खानी करता था, जबकि फरवरी में उसकी शादी कहीं और तय हो चुकी है। छात्रा ने इसकी शिकायत एसपी से की थी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़े - Jhansi News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई SUV, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ बड़ा हादसा

रात में घर में घुसकर किया हमला

शिकायत के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 10:30 बजे आरोपी अपने छह साथियों के साथ बाइक से छात्रा के गांव पहुंचा और घर के बाहर गाली-गलौज करने लगा। परिजनों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी तो आरोपी वहां से चला गया, लेकिन रात 11:30 बजे वह दीवार फांदकर घर में घुस आया।

जैसे ही छात्रा कमरे से बाहर निकली, आरोपियों ने उसे जबरन उठाने की कोशिश की और उसके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। शोर मचाने पर जब पिता और भाई बाहर आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

पुलिस के सामने भी दी धमकी

छात्रा ने तुरंत 112 और एसपी के नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के सामने भी आरोपी मारपीट करता रहा और झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

परिवार पलायन को मजबूर

पीड़िता ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि आरोपी के लगातार उत्पीड़न से वह अवसाद में है और परिवार पलायन को मजबूर है। उसने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया और गाजीपुर को मिली नई सौगात, 22 अप्रैल से शुरू होगी एक और स्पेशल ट्रेन – जानें रूट और टाइम टेबल बलिया और गाजीपुर को मिली नई सौगात, 22 अप्रैल से शुरू होगी एक और स्पेशल ट्रेन – जानें रूट और टाइम टेबल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04030/04029 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी,...
Ballia News: चंद्रशेखर हाफ मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय ने मारी बाज़ी, खेल मंत्री ने किए बड़े ऐलान
Amethi News: चलती कार से उतरा दूल्हा, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
Hardoi News: बारात में गीत बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे और पथराव में कई घायल
Gonda News: संजय सेतु की मरम्मत के चलते करनैलगंज में भारी जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.