Fatehpur News: दोस्त ने मौरंग कारोबारी को लगाया करोड़ों का चूना, रुपये मांगने पर दी धमकी, छह के खिलाफ केस दर्ज

फतेहपुर। जिले में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक मौरंग कारोबारी से उसके दोस्त ने साथियों संग मिलकर 2.40 करोड़ रुपये की मौरंग उधार लेकर बेच दी। जब कारोबारी ने रुपये मांगे, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित अयोध्या नगर इसरो सेक्टर-212 एमआईजी निवासी मदन गुप्ता साधना स्टील फर्म के प्रोपराइटर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 से वह ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव में यमुना नदी घाट स्थित ओती कंपोजिट खंड के मौरंग खदान के पट्टाधारक हैं। लखनऊ के गोमतीनगर विजय खंड निवासी जितेंद्र पांडेय उनके दोस्त हैं। जितेंद्र के कहने पर मदन ने गोंडा पथवलिया निवासी अमरनाथ पांडेय, हरप्रीत सिंह, तरसेन सिंह, गौरा सिंह और दादू पाठक को 2023-24 में 2139 ट्रक मौरंग उधार दी, जिसकी कीमत 2.40 करोड़ रुपये थी। यह तय हुआ था कि मौरंग बेचने के बाद भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में फिल्मी अंदाज में ठगी, गिरे हुए नोट का बहाना बनाकर महिला के डेढ़ लाख के गहने उड़ाए

मदन गुप्ता ने ओती गांव में बालू का भंडारण करवाया, जिसे आरोपियों ने बेच दिया। जब उन्होंने रुपये मांगे, तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने 3 दिसंबर को ललौली थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 14 जनवरी को एसपी को भी पत्र दिया, फिर भी मामला नहीं दर्ज हुआ। आखिरकार, कारोबारी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.