- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- Fatehpur News: दोस्त ने मौरंग कारोबारी को लगाया करोड़ों का चूना, रुपये मांगने पर दी धमकी, छह के खिला...
Fatehpur News: दोस्त ने मौरंग कारोबारी को लगाया करोड़ों का चूना, रुपये मांगने पर दी धमकी, छह के खिलाफ केस दर्ज

फतेहपुर। जिले में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक मौरंग कारोबारी से उसके दोस्त ने साथियों संग मिलकर 2.40 करोड़ रुपये की मौरंग उधार लेकर बेच दी। जब कारोबारी ने रुपये मांगे, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मदन गुप्ता ने ओती गांव में बालू का भंडारण करवाया, जिसे आरोपियों ने बेच दिया। जब उन्होंने रुपये मांगे, तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने 3 दिसंबर को ललौली थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 14 जनवरी को एसपी को भी पत्र दिया, फिर भी मामला नहीं दर्ज हुआ। आखिरकार, कारोबारी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।