Fatehpur Crime: दुष्कर्म के बाद किशोरी का वीडियो वायरल, शादी न करने देने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

फतेहपुर। दुष्कर्म के बाद किशोरी का युवक ने वीडियो वायरल किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। 

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी का वीडियो वायरल हुआ है। किशोरी के मामा ने बताया गांव के विजय सिंह भांजी को बहलाकर घुमाने ले जाते था। उसके साथ विजय ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल की धमकी देकर भांजी के साथ कई बार शारीरिक शोषण किया। भांजी ने आपबीती घर में बताई। वह भांजी को घर लेकर आ गए।

यह भी पढ़े - Lucknow News: स्कूल से गैरहाजिर रहने पर दो शिक्षिकाएं सस्पेंड, अभिभावकों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

भांजी के साथ उसके मोबाइल पर भी मैसेज भेजने लगा। विजय सिंह ने धमकी दी कि उसकी भांजी की शादी नहीं होने देगा। भांजी का वीडियो वायरल कर देगा। धमकी न मानने पर वीडियो वायरल कर दिए है। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.