Fatehpur Crime News : खेत में सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Fatehpur News : फतेहपुर जिले में खेत में बने नलकूप में किसान की सोते समय बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह जब परिवार के लोग नलकूप पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। किसान के हत्या की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र (43 वर्ष) पुत्र सुखदेव निषाद मंगलवार की रात घर से खाना खाकर खैराबाद स्थित अपने खेत में बने नलकूप पर सोने चले गए। बुधवार सुबह बारिश के कारण परिवार के लोग जब सुबह 10 बजे के आस पास खेत पर पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दिया।

यह भी पढ़े - Gonda News: सहायता प्राप्त स्कूलों में फर्जी भर्ती का खुलासा, दो लिपिकों को ईओडब्ल्यू ने किया तलब

किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के जानकारी पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह फोरेंसिक टीम के टीम के साथ दोपहर डेढ़ बजे मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि नलकूप पर एक किसान की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दिया है। मौके पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में पत्नी और बच्चे गांव में नहीं रहते है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.