- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- देवरिया
- Deoria News: जिला सहकारी संघ की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा
Deoria News: जिला सहकारी संघ की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा

देवरिया: देवरिया में जिला सहकारी संघ लिमिटेड की करोड़ों रुपये की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जिलाधिकारी को टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।
शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार राजभर ने अगस्त 2024 से लगातार अधिकारियों से शिकायतें की थीं। जनसुनवाई पोर्टल पर भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। राजस्व विभाग की रिपोर्ट में भी कब्जे की पुष्टि की गई है।
विधायक ने अधिकारियों पर लगाए आरोप
विधायक ने आरोप लगाया कि सहकारी संघ और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह कब्जा हुआ है। उन्होंने भूमि को कब्जा मुक्त कराने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मामला न्यायालय में विचाराधीन
तहसील प्रशासन ने बताया कि यह मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है और विपक्षी पक्ष ने जिलाधिकारी की अदालत में नक्शा दुरुस्ती का वाद भी दायर किया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर श्रुति शर्मा ने कहा कि यह मामला अब तक उनके संज्ञान में नहीं आया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।