Bijnor News: गंगा में नहाने गए पांच दोस्तों में से दो की डूबकर मौत, परिवारों में छाया मातम

मंडावर (बिजनौर)। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा में नहाने गए पांच किशोरों की मौज-मस्ती उस वक्त मातम में बदल गई, जब उनके दो साथी नदी की तेज धार में डूब गए। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

शुक्रवार दोपहर मंडावर कस्बे के मोहल्ला मंगल बाजार निवासी समीर (17) पुत्र कल्लू और तनवीर (16) पुत्र मुन्ना अपने तीन दोस्तों अनस, अमन और तैय्यब के साथ मीरापुर खादर क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे पहुंचे थे। नहाने के दौरान समीर और तनवीर गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बहने लगे। घबराए उनके तीन साथियों ने तुरंत बाहर निकलकर गांववालों से मदद मांगी।

यह भी पढ़े - Rampur News: बारातियों और ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत

सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों को नदी से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। मां-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: शिक्षामित्रों ने अपने प्रिय नेता रमेश मिश्र को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले- हमने एक सशक्त आवाज खो दी Ballia News: शिक्षामित्रों ने अपने प्रिय नेता रमेश मिश्र को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले- हमने एक सशक्त आवाज खो दी
बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य रमेश चंद्र मिश्र के निधन से मर्माहत बलिया...
Gonda News: सहायक शिक्षक से मारपीट करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, बच्चों के सामने हुई थी हाथापाई
Azamgarh News: शिक्षामित्रों ने प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Shahjahanpur News: शादी में ससुराल आए जीजा की फुफेरे सालों ने गोली मारकर की हत्या 
Lakhimpur Kheri News: हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक की दर्दनाक मौत

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.