- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: शिक्षामित्रों ने अपने प्रिय नेता रमेश मिश्र को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले- हमन...
Ballia News: शिक्षामित्रों ने अपने प्रिय नेता रमेश मिश्र को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले- हमने एक सशक्त आवाज खो दी

बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य रमेश चंद्र मिश्र के निधन से मर्माहत बलिया के शिक्षामित्रों ने एक शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह सभा बीएसए कार्यालय के समीप स्थित अध्यापक भवन में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
“शिक्षामित्रों का अभिभावक चला गया”
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने भावुक होते हुए कहा, “हमने न केवल एक नेता, बल्कि एक अभिभावक और मार्गदर्शक को खो दिया है। मिश्र जी की आवाज हर शिक्षा मित्र की उम्मीद थी।”
संघ के प्रांतीय मंत्री अखिलेश पाण्डेय ने कहा, “जब भी उनसे बात होती थी, भाई जैसा स्नेह और अपनापन महसूस होता था। वे हमेशा शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर गंभीर रहते थे और हमें अपने हक के लिए संघर्ष करना सिखाया।”
सभा में शिक्षामित्रों की बड़ी भागीदारी
इस मौके पर जिलामहामंत्री अमृत सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सूर्यनाथ राम, सह संगठन मंत्री सत्येंद्र मौर्या, बेरुआरबारी के अध्यक्ष आनंद पाण्डेय, भृगुनाथ शर्मा, सुधीर शुक्ल, मनोज सिंह, नीरज सिंह, दुबहर के अध्यक्ष लालजी वर्मा, चिलकहर के महामंत्री मनोज कुमार शर्मा, पंदह से अच्छेलाल प्रसाद व संजय कुमार प्रसाद (महामंत्री), रिंकू सिंह (कोषाध्यक्ष), बैरिया से मनीष सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), वीरेंद्र कुमार (कोषाध्यक्ष), बेलहरी के ब्लॉक अध्यक्ष मंजूर हुसैन सहित दिलीप सिंह, पप्पू कुंवर, रमेश चौबे आदि उपस्थित रहे।
शोकसभा का संचालन जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद ने किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि रमेश मिश्र की शिक्षामित्रों के लिए की गई सेवाएं हमेशा याद की जाएंगी।