- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: शिक्षामित्रों ने प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Azamgarh News: शिक्षामित्रों ने प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के संस्थापक सदस्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं उपमहामंत्री रमेश चंद्र मिश्रा के असामयिक निधन से शिक्षा मित्र समुदाय गहरे शोक में डूब गया। उनके सम्मान में रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां शिक्षामित्रों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिक्षा मित्र आंदोलन के स्तंभ थे मिश्र जी
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि रमेश चंद्र मिश्र जी की वजह से ही हजारों शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनने का अवसर मिला। उनका संघर्ष शिक्षा मित्रों के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेकर एकजुट रहकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए।
प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीता सिंह, जिला महामंत्री हीरा लाल सरोज, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उपेंद्र यादव व राजेश यादव समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि मिश्रा जी की सबसे सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हर शिक्षा मित्र को शिक्षक का सम्मान दिलाया जाए।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में जुटे शिक्षामित्र
सभा में संगठन मंत्री अशोक कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगिना विश्वकर्मा, रंजू सिंह, दुष्यंत यादव, रामकमल चौहान, बाबूलाल यादव, विकास कुमार, संतोष यादव, रणबहादुर, रविंद्र कुमार, उत्कर्ष सिंह, आदित्य यादव समेत दर्जनों शिक्षामित्रों ने भाग लिया और मिश्रा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।