- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: सहायक शिक्षक से मारपीट करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, बच्चों के सामने हुई थी ह...
Gonda News: सहायक शिक्षक से मारपीट करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, बच्चों के सामने हुई थी हाथापाई

गोंडा। करनैलगंज के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के सामने सहायक अध्यापक से मारपीट करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह को बीएसए अतुल तिवारी ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई दो सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई। निलंबित प्रधानाध्यापक को ब्लॉक संसाधन केंद्र करनैलगंज से संबद्ध किया गया है, वहीं मामले की विस्तृत जांच झंझरी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. समय प्रसाद पाठक को सौंपी गई है।
वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की। जांच में सामने आया कि दोनों शिक्षकों ने बच्चों के सामने अनुशासनहीनता की और विद्यालय का माहौल खराब किया। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि स्कूल में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, जिससे छात्रों के मानसिक विकास और पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ता है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।