- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: वकीलों के दो गुटों में जबरदस्त फायरिंग, दो घायल, एक की हालत गंभीर
Lucknow News: वकीलों के दो गुटों में जबरदस्त फायरिंग, दो घायल, एक की हालत गंभीर

Lucknow News: लखनऊ के वजीरगंज स्थित रेजीडेंसी के पास शनिवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब अधिवक्ताओं के दो गुटों में जबरदस्त फायरिंग हो गई। इस फायरिंग में दोनों पक्षों के एक-एक अधिवक्ता को गोली लगी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल अधिवक्ताओं को साथी वकीलों ने तुरंत केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फायरिंग में अंबिका सिंह को कंधे में और साकिब हसन को गर्दन में गोली लगी। दोनों वहीं गिर पड़े। सूचना मिलते ही डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एसीपी चौक राजकुमार सिंह और इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी समेत कई अधिकारी ट्रॉमा सेंटर और मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसे पुलिस ने शांत कराया।
छह महीने पुरानी रंजिश बनी वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। करीब छह महीने पहले भी दोनों में विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि उसी दुश्मनी के चलते यह घटना हुई।
पुलिस जुटी जांच में, असलहा और फुटेज खंगाले जा रहे
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के अनुसार, गोलीबारी दोनों तरफ से हुई है। पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियारों की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।