शादी में विदाई बनी विवाद का कारण, दुल्हन के पिता ने किया इनकार, रिश्तेदारों की पहल पर मनी विदाई

बाराबंकी: थाना बाजार शुक्ल क्षेत्र के ग्राम जौदिलमठ में एक विवाह समारोह के दौरान विदाई को लेकर ऐसा तनाव पैदा हो गया कि खुशी का माहौल विवाद में बदल गया। दूल्हे पक्ष का आरोप है कि दुल्हन के पिता ने विदाई से इनकार कर दिया और रिश्तेदारों के सामने अपमानजनक व्यवहार किया।

विवाह की रस्में पूरी, लेकिन विदाई पर बवाल

दूल्हे के पिता ने जानकारी दी कि 23 मई को वह अपने बेटे तिलकराम की बारात लेकर ग्राम जौदिलमठ पहुँचे थे। तिलकराम का विवाह सोहनलाल गौतम की पुत्री निशा से तय हुआ था। शादी की सभी रस्में शांतिपूर्ण और विधिपूर्वक संपन्न हो गईं। लेकिन 24 मई की सुबह करीब 3:30 बजे विदाई से पहले अचानक माहौल बिगड़ गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: संस्कार गीत कार्यशाला' में दमक उठी सनबीम बलिया की प्रतिभाएं, समापन समारोह में बिखरी सांस्कृतिक रंगत

दूल्हे पक्ष के अनुसार, बारातियों के लिए कुछ चारपाइयाँ माँगने पर दुल्हन के पिता सोहनलाल नाराज़ हो गए और कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सोहनलाल ने निशा की विदाई से इंकार कर दिया।

स्थिति को संभालने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन विवाद गहराता गया। आखिरकार रिश्तेदारों के हस्तक्षेप और घंटों की मान-मनौव्वल के बाद देर शाम विदाई संभव हो सकी।

थानाध्यक्ष दया शंकर मिश्रा ने बताया कि मामले में तहरीर दी गई थी, लेकिन परिजनों के आपसी समझौते और हस्तक्षेप से विवाद सुलझ गया और विदाई हो गई।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.