Lakhimpur Kheri News: हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक की दर्दनाक मौत

लखीमपुर खीरी। रविवार तड़के पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गोला कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव के पास हुआ, जहां ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकराकर असंतुलित होकर पलट गया।

मृतक की पहचान नवजोत सिंह (28 वर्ष), निवासी गांव मोहनापुर, थाना पूरनपुर, जिला पीलीभीत के रूप में हुई है। नवजोत सिंह लखीमपुर से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में करनपुर गांव के पास उनका ट्रैक्टर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे हाईटेंशन पोल से टकराकर गड्ढे में पलट गया। नवजोत ट्रैक्टर की सीट में बुरी तरह फंस गए और नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: लव मैरिज की दर्दनाक अंत, वीडियो कॉल के दौरान महिला ने की आत्महत्या

हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह नवजोत को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए सीएचसी फरधान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार बाजपेई ने बताया कि जब तक घायल को अस्पताल लाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.