- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: बरात से लौटते समय तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत
Prayagraj News: बरात से लौटते समय तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत

प्रयागराज, हंडिया: शुक्रवार देर रात हंडिया थाना क्षेत्र के ब्यूर चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में बरात से लौट रहे दो युवकों की जान चली गई। सैदाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही बरात में भी अफरा-तफरी मच गई।
बरात से लौटते समय हुआ हादसा
रात में बरात समारोह से पानी पीने के बाद दोनों बाइक से सैदाबाद की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे ब्यूर चौराहे के पास पहुंचे, सैदाबाद से सिरसा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर ही हो गई मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत हंडिया पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर चौराहे से करीब 500 मीटर दूर स्थित बरात स्थल तक भी पहुंच गई, जिससे वहां मातम पसर गया।
परिवार में मचा कोहराम
राकेश यादव मुंबई में रहकर ड्राइविंग कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वे चार भाइयों और तीन बहनों में तीसरे नंबर पर थे। राकेश की छह साल की बेटी परी और सात महीने का बेटा है। हादसे के बाद उनकी मां शांति देवी और पत्नी वंदना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है।