बरेली: व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर सेवानिवृत्त कर्नल से ठगी

बरेली: व्हाट्सएप कॉल कर युवती ने सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी का फर्जी अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद एक व्यक्ति ने आईपीएस अधिकारी बनकर सैन्य अधिकारी को हड़काया।

आरोपियों के झांसे में आकर सैन्य अधिकारी ने 2.30 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी और रुपये मांग रहे हैं। इस पर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़े - Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड

बारादरी निवासी सैन्य अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आई, जिसे वह रिसीव नहीं कर सके। इसके बाद जब दोबारा कॉल की तो वीडियो कॉल पर नग्न युवती का वीडियो दिखने लगा। इस पर उन्होंने कॉल समाप्त कर दी।

इसके बाद उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया। 26 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई और बताया कि वह दिल्ली से क्राइम ब्रांच से आईपीएस प्रेमप्रकाश बोल रहा है। इसके बाद आरोपी ने कहा कि एक वीडियो मिला है, जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोक लिया है। वायरल होने पर बदनामी होगी। 

सोशल मीडिया से हटवाने की बात कही और राहुल शर्मा नामक युवक का नंबर दिया। राहुल ने फोन पर बताया कि वीडियो डिलीट करने का चार्ज लगेगा। वह एक आईडी देगा जो बाद में उसी को भेजनी है। वीडियो डिलीट के नाम पर आरोपियों ने कई बार में उनसे 2.30 लाख रुपये ले लिए। 

कुछ दिन बाद बताया कि वीडियो वाली लड़की ने बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली है। केस बंद कराने के नाम पर आरोपी ने आईफोन मांगा। परेशान होकर सैन्य अधिकारी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर फर्जी आईपीएस प्रेमप्रकाश, संजय अरोरा, राहुल शर्मा व दो मोबाइल नंबरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने साइबर सेल को मामला सौंप दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.