Bareilly News: बंद पड़े ढाबे में मिला 8-10 माह की बच्ची का शव, शरीर पर खरोंच के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

बरेली। फरीदपुर हाईवे स्थित एक लंबे समय से बंद पड़े ढाबे के खंडहर में बुधवार को करीब 8 से 10 महीने की एक मासूम बच्ची का शव मिला। शव पर कई जगह खरोंच के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को किसी जानवर ने नुकसान पहुंचाया हो सकता है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं।

फरीदपुर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर के बाईपास पर स्थित 'जनता ढाबा' के पास बने खंडहर में राहगीरों को बच्ची का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : पत्नी की गला रेतकर हत्या के बाद कुएं में कूदा सनकी पति, पुलिस ने बचाया

बच्ची के शरीर पर जगह-जगह खरोंच के निशान पाए गए। बाएं पैर में लाल रंग और दाहिने में काले रंग का धागा बंधा हुआ था। पुलिस ने बच्ची की पहचान के लिए प्रयास किए, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.