Bareilly News: मंदिर में प्रेमी के साथ शादी रचाने वाली सोनम सिद्दीकी के पति और ससुरालियों की बढ़ी मुश्किलें, मां ने पांच के खिलाफ दर्ज कराई FIR

बरेली। बीते दिनों थाना देवरनियां क्षेत्र में सोनम सिद्दीकी नाम की एक युवती ने लक्ष्मी बनकर प्रेमी से विवाह किया था। प्रेमी युगल के फोटो और वीडियो भी वायरल हुए थे। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। बता दें सोनम सिद्दीकी की मां ने उसके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सोनम को बरामद कर लिया है और उसका पति फरार हो गया है।  

सोनम की मां ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 24 जनवरी को वह दवाई लेने गई थी, जब वह घर वापस आई तो सोनम घर पर नहीं थी। जानकारी पर पता चला कि विष्णु मौर्य उसे अपने साथ ले गया है। आरोप है कि लड़की की मां जब विष्णु के घर गई तो उसके घर वालों ने धमकाते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने विष्णु मौर्य, चुरीमल मौर्य, प्रकाश मौर्य, पूरन देवी, निधि मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

यह भी पढ़े - Lucknow News: सीओ पर इंस्पेक्टर के बेटे से मारपीट और अगवा करने का आरोप, पीड़ित की मां ने दी तहरीर

बता दें पुलिस ने सोनम को थाना क्षेत्र के गांव कठर्रा से बरामद कर लिया। वहीं पुलिस को देखकर उसका पति विष्णु फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को सोनम को कोर्ट में पेश किया और उनके बयान कराए। देवरनियां इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि लड़की बालिग है। उसकी मां ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लड़की को बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया है। अभी फैसला आना बाकी है।

दरअसल सोनम सिद्दीकी और विष्णु मौर्य के विवाह के फोटो और वीडियो 25 फरवरी को सामने आए थे। वीडियो में प्रेमी युगल मंदिर में शादी करते दिख रहे हैं। विवाह के बाद सोनम ने बताया था कि उन्हें तीन तलाक और हलाला का डर सताता था। इसलिए उन्होंने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी से शादी करने का फैसला लिया था। सोनम सिद्दीकी ने अपना नाम भी बदलकर लक्ष्मी कर लिया। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.