33 IAS अधिकारियों का तबादला, बरेली के नए डीएम बने अविनाश सिंह, रविन्द्र कुमार को मिली आजमगढ़ की कमान

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार ने 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में बरेली के डीएम रविन्द्र कुमार का तबादला आजमगढ़ कर दिया गया है, जबकि अविनाश सिंह को बरेली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

रविन्द्र कुमार ने 3 अक्टूबर 2023 को बरेली डीएम का पदभार संभाला था और करीब 18 महीने तक इस पद पर कार्यरत रहे। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से बेहतर तालमेल बनाए रखा और जिले के विकास कार्यों को समय पर पूरा कराने पर जोर दिया। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड में बरेली को बेहतर रैंक दिलाने और जन शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया, जिससे आईजीआरएस रैंकिंग में सुधार हुआ।

यह भी पढ़े - बलिया की होनहार संध्या यादव को मिला सम्मान, हाईस्कूल परीक्षा में 95% अंक लाकर जनपद में हासिल किया आठवां स्थान

उन्होंने बरेली की सांस्कृतिक धरोहरों को एक 'कॉफी टेबल बुक' के माध्यम से सहेजने की पहल की, जिसमें जिले के प्रमुख पौराणिक स्थलों को स्कैन कोड के माध्यम से जानकारी सहित प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, उन्होंने बरेली-सितारगंज फोरलेन और रिंग रोड परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच कराई, जिसके आधार पर पीसीएस आशीष कुमार और पीसीएस मदन कुमार को निलंबित किया गया।

गौशालाओं के निर्माण और छुट्टा पशुओं के प्रबंधन को लेकर भी उन्होंने गंभीरता से काम किया। साथ ही, आंवला क्षेत्र में सामने आए घोटालों की जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी।

अविनाश सिंह – नए जिलाधिकारी, बरेली

बरेली के नए डीएम बनाए गए अविनाश सिंह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनका तबादला अम्बेडकरनगर से हुआ है। वे पहले नगर आयुक्त सहित विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वे विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए जाने जाते हैं। मूल रूप से बिहार निवासी अविनाश सिंह के नेतृत्व में बरेली में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.