Barabanki News: अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

बाराबंकी। जनपद में बुधवार रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पहला हादसा असन्द्रा क्षेत्र में हुआ। भवनियापुर गांव निवासी 33 वर्षीय राजित ओझा टैंकर चालक थे। बुधवार देर रात वे टैंकर खड़ा कर मोटरसाइकिल से अपने बहनोई मनोज शुक्ला के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के लोधे सिंह पुरवा गांव के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे और बेहोश हो गए।

यह भी पढ़े - UP News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP बोले- नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है पुलिस

कुछ देर बाद जब मनोज को होश आया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी बनीकोडर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजित ओझा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मनोज का इलाज जारी है।

दूसरी घटना रामनगर थाना क्षेत्र के सूरतगंज-महादेवा मार्ग पर अमराईगांव भुंड के पास हुई। यहां भारत गैस गोदाम के नजदीक अचानक एक बंदर सड़क पर आ गया, जिससे एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।

घायलों की पहचान अशोक कुमार पाण्डेय (28), उनकी पत्नी ममता और पांच वर्षीय पुत्र आदित्य के रूप में हुई है। अशोक गोंडा जनपद के निवासी हैं और मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से बहन के घर सधन्नापुर (रामनगर थाना) जा रहे थे।

तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज पहुंचाया गया। जहां ममता और आदित्य को मामूली चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि अशोक को सिर में गंभीर चोटें होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.