Banda News: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष में मची भगदड़; डेढ़ हजार लोगों ने ओढ़ा भगवा चोला...

बांदा: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले सत्ताधारी भाजपा में शामिल होने के लिए सभी विपक्षी दलों के नेताओं में होड़ मच गई है। जनपद के तीन विधानसभा क्षेत्रों से अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान करीब डेढ़ हजार लोगों ने भगवा चोला ओढ़कर पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रति निष्ठा जताई और भाजपा से जुड़कर काम करने का संकल्प दोहराया।   

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जनपद की तीन विधानसभाओं में अलग-अलग सदस्यता अभियान चलाया गया। तिंदवारी विधानसभा में सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला महामंत्री अखिलेशनाथ दीक्षित समेत प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में क्षेत्र के 24 ग्राम प्रधान, 16 क्षेत्र पंचायत सदस्य और नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासदों समेत 356 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

यह भी पढ़े - Ballia News: गोलू यादव हत्याकांड, पीड़ित परिवार से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संतोष गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, बड़ोखर मंडल अध्यक्ष श्यामबाबू पाल, तिंदवारी मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, महेश निषाद, सत्येंद्र प्रताप सिंह आदि ने शामिल होने वालों का भाजपा की पटि्टका पहनाकर स्वागत किया।

नरैनी विधानसभा में तीन सैकड़ा शामिल 

नरैनी विधानसभा क्षेत्र में विधायक ओममणि वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में सपा के अतर्रा नगर अध्यक्ष व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय साहू, व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, ग्राम प्रधान रंजीत वर्मा समेत ग्राम प्रधान पियार, बरछा डंडिया, कुरूहू, गजपतीपुर, आऊ, लोधौरा, बरकोलाकलां, फतेहगंज, तुर्रा, अतर्रा ग्रामीण, सिंघौटी, दिखितवारा, बसरेही आदि ने मोदी-योगी पर भरोसा जताया और तीन सैकड़ा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, विधानसभा संयोजक राममूर्ति शुक्ला, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

बबेरू में सर्वाधिक 725 लोगों ने थामा भाजपा का साथ 

बबेरू कस्बे के एक मैरिज हाल में आयोजित भाजपा मिलन समरोह के दौरान जनपद में सर्वाधिक 725 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सपा नेत्री बीडीसी रेखा यादव, महेंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिरोमन श्रीवास, प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील यादव, कांग्रेस जिला महासचिव रामानुज भौंरहा, सभासद शिवशंकर सोनी, कुलदीप संह, रोशनी उपाध्याय, नागेंद्र, मूलचंद्र यादव, अरवारी प्रधान ललक यादव समेत 35 ग्राम प्रधान, 70 पूर्व प्रधान, 50 क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत 725 लोगों ने भगवा चोला ओढ़ लिया। 

सदस्यता ग्रहण करने वालों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल, वरिष्ठ नेता अजय पटेल, पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा आदि ने भगवा पट्टी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक विष्णु प्रताप सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, पूर्व चेयरमैन विजयपाल सिंह, रामनरेश मिश्रा, ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, सुधीर कुशवाहा आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.