Balrampur News: हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास

बलरामपुर (उप्र): बलरामपुर जिले की एक अदालत ने हत्या के मामले में दोषी पाए गए एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों सहित चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

क्या था मामला

शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि 26 मार्च 2019 को गैसड़ी क्षेत्र में रामचंद्र नामक व्यक्ति तुलसीपुर से सब्जी लेकर वाहन से लौट रहा था। रास्ते में रेजडरवा तिराहे के पास मामूली विवाद हो गया, जिसके बाद अतीक-उर-रहमान, उसके दो पुत्र सलमान और सगीर, तथा एक अन्य आरोपी रहबर रजा ने लोहे की छड़ से रामचंद्र पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामचंद्र की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े - Beautician Death Case: छेड़छाड़ के दौरान हादसा, कार पलटने से हुई ब्यूटीशियन की मौत — पोस्टमार्टम में चाकू से हमले की पुष्टि नहीं

अदालत फैसला

जिला न्यायाधीश अनिल कुमार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद चारों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

जुर्माना भी लगाया

अदालत ने चारों दोषियों पर 1.25-1.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.