- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia Railway station पर 41 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा कार्य
Ballia Railway station पर 41 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा कार्य

वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने 09 सितम्बर को रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा,यात्री सुख सुविधा विकास कार्यों हेतु वाराणसी सिटी - छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण स्पेशल से बलिया पहुंचकर उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर चल रहे सुंदरीकरण एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात् उन्होंने बलिया स्टेशन पैनल,स्टेशन भवन,प्लेटफॉर्म, यात्री शेड,पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल,प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया,प्रवेश एवं निकास मार्ग,साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े उपकरणों,अग्निशामक उपकरणों,अनुरक्षण रजिस्टर,पॉइंट एण्ड क्रासिंग रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह,सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक सहित संबंधित रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान वाराणसी सिटी-बलिया रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं स्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया।