बलिया में तीन दिन से अंधेरे में डूबे दो गांव, ट्रांसफार्मर जला लेकिन विभाग खामोश

बलिया। हल्दी क्षेत्र के सोनवानी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ग्रामसभा सुल्तानपुर और भरसौंता मुस्लिम बस्ती के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से अंधेरे में जिंदगी बिता रहे हैं। शनिवार की रात गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। बावजूद इसके विभाग अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगा सका है।

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना संबंधित जेई प्रद्युम्न यादव को लिखित रूप में दी गई थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के कारण गलियों में जलभराव है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोग रातभर परेशान रहते हैं।

यह भी पढ़े - अयोध्या: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया दक्षिण भारतीय महापुरुषों की प्रतिमाओं का लोकार्पण, बोलीं — ‘दक्षिण भारत के हर घर में राम बसते हैं’

भुक्तभोगी उपभोक्ता अच्छुता नंद सिंह, भगवान ओझा, शिवजी प्रसाद, शंकर प्रसाद, अक्षयबर पांडेय, सद्दाम सिद्दीकी, कलीमुल्ला, रामेश्वर तुरहा सहित कई लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है।

इस संबंध में जेई प्रद्युम्न यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की रिपोर्ट (सीआर) विभाग को भेज दी गई है। वर्कशॉप में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध होते ही उसे बदल दिया जाएगा। जब ग्रामीणों ने तेज कार्रवाई की मांग की, तो जेई ने कहा, “मेरा काम सीआर भेजना था, जो कर दिया गया है। अगर ग्रामीण जल्दी चाहते हैं, तो वे वर्कशॉप से स्वयं ट्रांसफार्मर ले जा सकते हैं।”

वहीं, ग्रामसभा भरसौंता मुस्लिम बस्ती के लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान इस समय राज्य से बाहर हैं, अन्यथा नया ट्रांसफार्मर रविवार को ही लग गया होता। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी बलिया द्वारा स्थापित बिजली शिकायत केंद्र (मो. 9453048337) पर कई बार फोन किया गया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों और जिलाधिकारी बलिया से तत्काल संज्ञान लेकर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है ताकि गांवों में फिर से बिजली बहाल हो सके।

खबरें और भी हैं

Latest News

Fatehpur News: सिपाही बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता की हत्या की, भाई घायल Fatehpur News: सिपाही बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता की हत्या की, भाई घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई,...
Gorakhpur News: दो बच्चों की मां 16 वर्षीय किशोर संग लापता, सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
देशभर में विस्तार की दिशा में बढ़ा तीन पीढ़ियों से घर-घर का भरोसेमंद नाम "अन्नपूर्णा घी"
केविनकेयर का चिक क्रेम हेयर कलर केटेगरी में प्रवेश; अजमेर में लॉन्च किया चिक क्विक क्रेम हेयर कलर
गोडे गोडे चा 2 का "बिल्लो जी" भांगड़ा ट्विस्ट के साथ पेश कर रहा पंजाबी रोमांस, हर रोमियो के लिए बन रहा है लव एंथम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.