बलिया में ट्रैक्टर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बांसडीह, बलिया: बांसडीह क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में शनिवार देर रात चोरों ने बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास खड़ा ट्रैक्टर चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सुबह दुकानदार को हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

बंकवा गांव निवासी उमेश सिंह परिहार की शिवरामपुर में सड़क किनारे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रोज की तरह शनिवार शाम को उन्होंने दुकान बंद की और घर चले गए। ट्रैक्टर भी दुकान के बाहर खड़ा था।

यह भी पढ़े - Ballia News: ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की पिटाई, चार आरोपियों पर केस दर्ज

देर रात चोरों ने ट्रैक्टर चुरा लिया। सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो ट्रैक्टर गायब मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में देखा गया कि रात करीब ढाई बजे चोर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। चोरों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से कैमरे में कैद हुई हैं और वे बलिया की ओर जाते दिखे।

कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.