Ballia पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, बिना नम्बर की बाइक समेत अन्य सामान बरामद

सिकंदरपुर बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  सिकंदरपुर पुलिस ने  शनिवार को तीन शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ माल्दह बाजार से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।

सिकंदरपुर बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  सिकंदरपुर पुलिस ने  शनिवार को तीन शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ माल्दह बाजार से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। तीनों पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनके खिलाफ पूर्व में  मुकदमा भी दर्ज था।

थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक शिव मूर्ति तिवारी, का. वीरेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, विनय विश्वकर्मा के साथ माल्दह बाजार में थे। उसी दौरान क्षेत्र में चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल राकेश कुमार पुत्र दूधनाथ (निवासी सिवान कला थाना सिकंदरपुर, हाल पता : गोसाईपुर थाना सिकंदरपुर), जमालुद्दीन पुत्र स्व. जकरी (निवासी बसरिखपुर थाना सिकंदरपुर)  व अमित चौहान पुत्र रविंद्र चौहान (निवासी गोसाईपुर थाना सिकंदरपुर) को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के कपड़े, एक एसी का कंप्रेसर, दो नाजायज चाकू व चोरी करने के उपकरण, एक मास्टर की, एक पिलास, एक सलाई रिंच व लोहे का सब्बर, एक मोटरसाइकिल अपाची बिना नंबर प्लेट की बरामद किया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: पंचायत बनी अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट, 10 लोग घायल

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.