यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, बलिया में परिषदीय शिक्षक समेत तीन गिरफ्तार

बलिया : पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले एक सरकारी शिक्षक समेत तीन अभियुक्तों को यूपी एसटीएफ व उभांव थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवीही में जुटी है।

18 फरवरी को यूपी एसटीएफ के निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव मय टीम व उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव मय टीम ने मुखबीर खास की सूचना पर सयुक्त कार्यवाही करते हुए बेल्थरारोड बस स्टैंड के सामने स्थित टाउन पैलेस होटल के कमरे से पुलिस परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग के तीन शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक बलेनो कार यूपी 60 एपी 3812, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर यूपी 54 एएम 0386, चार मोबाइल, पांच प्रवेश पत्र छायाप्रति, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, 20,060 रुपये नगद व दो प्रश्न पत्र की छायाप्रति  बरामद किया गया।
 
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम स्वतंत्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव (निवासी ग्राम बेडवारा थाना रामपुर, मऊ), उपेंद्र यादव पुत्र स्व. सुरेश यादव (जीयूतपुरा फरसाटांड़, थाना उभांव, बलिया) व मारकंडे यादव पुत्र श्रीकांत यादव (निवासी चक महमूद चक, थाना उभांव, बलिया) बताया। अभियुक्त स्वतंत्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव प्राथमिक विद्यालय भोपारा, घोसी जनपद मऊ में शिक्षक है। अभियुक्तों ने बताया कि पुलिस परीक्षा में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम परिचितों से परीक्षा पास कराने के लिए सात-सात लाख रुपए का सौदा किया था। इसमें दो लाख हम लोगो का कमीशन होता और पांच लाख जहां से पर्चा हम लोगों को मिलते, वहां पर देते है।
 
17 फरवरी की परीक्षा का पेपर आउट नहीं कर पाने पर हम लोगों ने फर्जी पेपर बनाकर परीक्षार्थीयों को व्हाट्सएप के माध्यम से दिए थे, किंतु वह पेपर सही नहीं होने के कारण कैंडिडेट द्वारा पैसा नहीं दिया गया। शनिवार को हम लोगों ने पुनः पैसा कैसे लिया जाए, उसकी योजना बनाने के लिए इस होटल में एकत्रित हुए थे। हम लोग जिन लोगों के साथ काम में लगे थे, उनमें से कुछ साथी पुलिस द्वारा मऊ और बलिया में पकड़ लिए गए। इससे हम लोगों के पास पैसा नहीं आ पाया। हम लोगों को पेपर जिनके माध्यम से मिलना था, उनमें मुख्य रूप से बलदाऊ सोनी (निवासी मालदह थाना सिकंदरपुर), अंगद साहनी (निवासी तेनगुनिया थाना उभाव), ब्लूटूथ डिवाइस का काम करने वाले सरगना गिरिजा शंकर पुत्र रामनाथ (निवासी बेल्थरा रोड) तथा बिहार के मुख्य सरगना नारायण है, जो सुपौल बिहार के रहने वाले हैं। हम लोग पटना या बनारस में अलग-अलग होटल में मिलते थे।  इन्हीं लोगों के माध्यम से हम लोगों को पेपर मिलना था। 
 
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव यूपी एसटीएफ, उपनिरीक्षक जावेद अहमद यूपी एसटीएफ, उप निरीक्षक मृत्युंजय सिंह यूपी एसटीएफ, हेड कांस्टेबल, यशवंत यूपी एसटीएफ, हेड कांस्टेबल यूपी एसटीएफ, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश मिश्रा यूपी एसटीएफ, हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह यूपी एसटीएफ, हेड कांस्टेबल कविंद्र साहनी यूपी एसटीएफ, प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव थाना उभांव, कां. जितेंद्र पासवान, ओम प्रकाश सिंह, महिला आरक्षी रेनू यादव, चालक कां. वेद प्रकाश यादव शामिल रहे। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
बलिया। पवित्र सावन माह में बलिया जनपदवासियों को रेल यात्रा के क्षेत्र में एक साथ दो बड़ी सौगातें मिली हैं।...
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा
Ballia News : बलिया में पुलिस विभाग में फेरबदल, राकेश कुमार सिंह बने शहर कोतवाल, मूल चंद चौरसिया को बैरिया और अनिल सिंह को सहतवार की कमान
Ballia News: ABVP के विरोध के बाद प्रशासन का एक्शन, कोतवाल लाइन हाजिर – DM ने कहा, "सारे गिले-शिकवे दूर करें"
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.