2 माह के अंदर जली तीसरी दुकान

रामगढ़ पुलिस चौकी की दूरी मात्र 100 मीटर है इसके बाद भी दुकान लगातार जल रहे हैं पिछले 2 महीने में 3 आगजनी की घटना हो चुकी! घटना लगातार होने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है! घटनाएं एक ही रूप में है इसलिए पर्दाफाश होना आवश्यक है

रामगढ़ । हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर रामगढ़ पर ढाला मेन मार्केट के जनरल स्टोर में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया ।

बताते चलें कि रामगढ़ ढाला मेन मार्केट में भोला गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता निवासी रामगढ़ जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं नित दिन की भांति भोला गुप्ता मंगलवार को रात्रि करीब 8:30 दुकान बंद कर अपने घर चले गए । और सुबह 4:00 बजे नींद खुलने के बाद टहलते हुए ढाले पर आ रहे थे की अपने दुकान में से धूमा एवं आग का लावा निकलता देख स्तब्ध हो गए इसके बाद जोर जोर से चिल्लाने लगे चिल्लाने की आवाज सुन आसपास टहल रहे लोग इकट्ठा हो गए और जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन आग बुझाने में बहुत देर हो चुकी थी दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था भोला गुप्ता बिलखते हुए कहने लगे कि हमने किसी का क्या बिगाड़ा था कि हमारी रोजी-रोटी पर किसकी नजर लग गई । अचानक बढ़ती आगजनी की घटना से रामगढ़ सहित आसपास के व्यापारियों में भारी आक्रोश बढ़ गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश व तेज हवा के चलते रात में बिजली नहीं थी इसके बाद भी दुकान में आग कैसे लग गई यह सोचने वाली बात है रामगढ़ पुलिस चौकी की दूरी मात्र 200 मीटर है इसके बाद भी हम लोगों के दुकान लगातार जलाया जा रहे हैं पिछले 2 महीने में 3 आगजनी की घटना हो चुकी इसके पहले रामगढ़ में ही राहुल गुप्ता के दुकान में आग लगने से दो फ्रीजर सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था तो वही चंदूलाल केसरी के किराना दुकान में भी आग लग जाने से लाखों का नुकसान हुआ था इस तरह की घटना के पीछे जरूर किसी बड़े अत्याचारी गंग का हाथ है 3 घटना लगातार होने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है जबकि ताज्जुब की बात यह है तीनों घटनाएं एक ही रूप से है व्यापारियों ने चेताया की अगर अगर जनरल दुकान में लगी भीषण आग का पर्दाफाश जल्द नहीं हुआ तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे ।

यह भी पढ़े - Ballia News: आज आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर, आप भी उठाएं लाभ

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.