- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया DM का औचक निरीक्षण, वासीलवाकी नसीब कक्ष सील
बलिया DM का औचक निरीक्षण, वासीलवाकी नसीब कक्ष सील

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को तहसील सदर स्थित कोर्ट कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वादों के रजिस्टर और रजिस्टार कार्यालय से प्राप्त फाइलों की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित फाइलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
वासीलवाकी नसीब कक्ष पर कार्रवाई
डीएम ने वासीलवाकी नसीब कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहां फाइलों का रख-रखाव बेहद अव्यवस्थित मिला। खिड़कियों में शीशे न लगे होने और सीसीटीवी कैमरे न होने पर उन्होंने गंभीर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने तुरंत कक्ष को सील करने का आदेश दिया और वहां एक होमगार्ड की तैनाती कराने का निर्देश दिया।
तीन माह पुराने आदेशों की अनदेखी
जिलाधिकारी ने बताया कि तीन माह पहले ही तहसीलदार को फाइलों को व्यवस्थित रखने और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कार्यवाही नहीं की गई। इस लापरवाही पर उन्होंने तहसीलदार को सख्त चेतावनी देते हुए जल्द सुधार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, एसडीएम सदर तिमराज सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।