- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: जौनपुर में शिक्षक से चेन लूट और गोलीकांड का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
Jaunpur News: जौनपुर में शिक्षक से चेन लूट और गोलीकांड का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में शिक्षक से हुई चेन लूट और गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल आकाश यादव उर्फ सिंटू और रिषभ यादव को राममनोहर लोहिया स्कूल कलीचाबाद के पास से दबोच लिया। उनके कब्जे से लूट की रकम, बाइक और अन्य सामान बरामद हुआ है।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश यादव प्यारेपुर (थाना सुजानगंज) का रहने वाला है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और लूट के माल की बिक्री से प्राप्त ₹21,500 नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आकाश ने स्वीकार किया कि वह पहले रेकी करता है और सुबह के समय चेन पहनने वालों को निशाना बनाता है। विरोध होने पर गोली चला देता है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने प्रतापगढ़ और प्रयागराज में भी इस तरह की वारदातें की हैं। वहीं रिषभ यादव ने लूट की योजना बनाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तारी में लाइन बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह और निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव की अहम भूमिका रही।