- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : बेलहरी ब्लॉक में एनसीईआरटी आधारित FLN प्रशिक्षण सम्पन्न
Ballia News : बेलहरी ब्लॉक में एनसीईआरटी आधारित FLN प्रशिक्षण सम्पन्न

बलिया। बेलहरी शिक्षा क्षेत्र में पांच दिवसीय एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक आधारित फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (FLN) प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में सभी प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक और शिक्षामित्र शामिल हुए। आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 3 की नई पाठ्यपुस्तकों के प्रयोग की तैयारी के तहत यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।
प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने कहा कि नई पाठ्यपुस्तकों को बच्चों तक सहज तरीके से पहुंचाने में यह प्रशिक्षण बेहद उपयोगी साबित होगा। शिक्षक यहां सीखे गए हुनर को स्कूल-आधारित गतिविधियों में लागू करेंगे।
एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बृजेश बिहारी सिंह ने प्रशिक्षण के सफल आयोजन पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक संदर्शिका और कार्यपुस्तिकाओं का सही ढंग से उपयोग करें तो निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति आसान होगी।
केआरपी प्रशिक्षक राजीव कुमार दुबे ने बताया कि नई पाठ्यपुस्तकों में क्यूआर कोड शामिल किए गए हैं, जिनसे सीखने के परिणामों का मूल्यांकन और कार्य योजना बनाना आसान हो जाएगा। वहीं प्रशिक्षक आशुतोष कुमार ओझा ने अंग्रेजी विषय की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ अंग्रेजी की समझ विकसित करने में प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए कौशल सहायक होंगे।
प्रशिक्षक संतोष कुमार ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के संदर्भ में तार्किक चिंतन, मानवीय प्रवृत्तियों और आधारभूत मूल्यों पर जोर देने की आवश्यकता बताई।
पूर्व एवीआरसी व एआरपी डॉ. शशि भूषण मिश्र ने अंग्रेजी विषय की नई पुस्तक संतूर का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भारतीय ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिससे बच्चे अंग्रेजी विषय को परिवेशीय ज्ञान से जोड़कर सीख सकेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान बृज किशोर पाठक, आरती, स्नेहलता, प्रवीण कुमार सिंह, जनार्दन तिवारी, अखिलेश ओझा, रूपम तिवारी और श्रीराम चौबे सहित कई प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। तकनीकी सहयोग के लिए सुमित, जितेंद्र, बृजेश, संजीव राय और कार्यालय स्टाफ को खंड शिक्षा अधिकारी ने धन्यवाद दिया।