- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- Bahraich News: चंद्रा पॉली क्लिनिक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने उठाई न्याय की गुहार
Bahraich News: चंद्रा पॉली क्लिनिक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने उठाई न्याय की गुहार

बहराइच (पयागपुर)। पयागपुर क्षेत्र में एक निजी क्लिनिक की कथित लापरवाही ने प्रसूता की जान ले ली। परिजनों का आरोप है कि इलाज में गंभीर चूक हुई, जिसके चलते मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक दौड़ाया गया। अंततः 4 सितंबर को महिला ने दम तोड़ दिया। शोकाकुल परिवार ने अब प्रशासन से न्याय और दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मरीज को पहले बाराबंकी बाईपास स्थित सुमन ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के लिए परिवार से करीब 63,000 रुपये लिए गए। पैसे जुटाने के लिए रोहित को अपना खेत तक बेचना पड़ा। देर रात हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
लाखों खर्च, लेकिन नहीं बची जान
लखनऊ के प्रेसीजन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बताया कि सोनी की किडनी और लीवर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और तत्काल आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। रोहित के मुताबिक, अब तक लगभग दो लाख रुपये खर्च हो चुके थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
निराश होकर रोहित ने वापस पयागपुर आकर चंद्रा पॉली क्लिनिक के डॉ. शैलेंद्र वर्मा से मदद मांगी, लेकिन उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला।
आखिरकार मौत के आगे हार गया इलाज
लगातार संघर्ष के बाद 4 सितंबर को सोनी की मौत हो गई। परिवारजन लखनऊ से शव लेकर गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की। खबर लिखे जाने तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से डॉक्टरों की लापरवाही की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।