UP : गंगा में फिर उफान, तटीय गांवों पर बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट

संभल/बबराला। उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के चलते हरिद्वार के भीमगौड़ा और बिजनौर गंगा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ गया है। इसका असर उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में दिखने लगा है, जहां गुन्नौर तहसील के तटीय गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

गुरुवार शाम गंगा का जलस्तर अचानक उफान पर आ गया। बबराला के राजघाट पर गंगा का रौद्र रूप देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह तक जलस्तर सामान्य था, लेकिन कुछ ही घंटों में गंगा का पानी लगातार बढ़ता चला गया।

यह भी पढ़े - शिक्षक दिवस पर फार्मेसी कॉलेज में विवादित कार्यक्रम: छात्रों से अश्लील गानों पर कराया गया डांस, वीडियो वायरल

चौधरी चरण सिंह बैराज, नरौरा पर गुरुवार शाम गंगा का जलस्तर 178.43 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 178.765 मीटर है। इस दौरान बैराज से डाउन स्ट्रीम की ओर 1,86,672 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सिंचाई विभाग के अनुसार गुरुवार रात तक जलस्तर खतरे के निशान को छू सकता है।

बाढ़ की आशंका से दहशत

गंगा के बढ़ते जलस्तर से गुन्नौर तहसील के रघुपुर पुख्ता, मेंगरा, नरूपुरा, शालिंग की मढैया, मैदावली, तोतापुर, बझांगी और ईसमपुर डांडा समेत करीब दो दर्जन गांव प्रभावित हो सकते हैं। अचानक हालात बिगड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

नरौरा बैराज के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र में 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे गंगा के उफान में और इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन खतरा टला नहीं है।

तहसीलदार रविन्द्र विक्रम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में निगरानी टीमें तैनात कर दी गई हैं। साथ ही खादर क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि हालात पर पूरी निगरानी रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

सम्राट सिनेमैटिक्स ने जारी किया अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का दमदार ट्रेलर सम्राट सिनेमैटिक्स ने जारी किया अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का दमदार ट्रेलर
ट्रेलर हुआ रिलीज़। अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी एक साधारण शुरुआत से आध्यात्मिक साधक और फिर भारत के...
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सितंबर में कई ट्रेनें रद्द, जानें पूरी लिस्ट
बलिया में पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला: तलाक का मामला चल रहा था, पुलिस ने महिला को पकड़ा
फतेहपुर में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान: घर पर थी अकेली, मोबाइल फोन से जुड़ा मिल रहा सुराग
शिक्षक दिवस पर फार्मेसी कॉलेज में विवादित कार्यक्रम: छात्रों से अश्लील गानों पर कराया गया डांस, वीडियो वायरल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.