- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: फर्जी वोटर आईडी और पैन कार्ड के साथ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, झोलाछाप डॉक्टर बनकर
Bareilly News: फर्जी वोटर आईडी और पैन कार्ड के साथ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, झोलाछाप डॉक्टर बनकर रह रहा था गांव में

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से फर्जी वोटर आईडी और पैन कार्ड समेत कई पहचान पत्र बरामद हुए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि राजू वर्ष 2017 में वीजा पर भारत आया था, लेकिन 2018 में वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद वह अवैध तरीके से दोबारा भारत में दाखिल हो गया। दिल्ली में रहते हुए उसने फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड बनवा लिए और अपनी असली पहचान छिपा ली।
इसके बाद वर्ष 2021 से वह फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम बल्लिया में किराए पर रहने लगा। यहां उसने साबिर हुसैन के मकान में झोलाछाप डॉक्टर बनकर दुकान खोल ली और लोगों का इलाज करने लगा।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने सारी सच्चाई स्वीकार कर ली। मामले की जानकारी देते हुए सीओ हाईवे शिवम आशुतोष ने बताया कि राजू मंडल के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।