बलिया में Road Accident : 10वीं के परीक्षार्थी की दर्दनाक मौत, एक रेफर

Ballia News : नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित कोटवारीपुर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार 10वीं के परीक्षार्थी की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की रात की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। उधर, हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

बताया जा रहा है कि नगरा थाना क्षेत्र के गौरीटार निवासी  बृजेश राजभर (25) व पंकज यादव (16) पुत्र लाल बाबू यादव बाइक से मालीपुर गए थे, जहां से दोनों वापस लौट रहे थे। नगरा थाना क्षेत्र के कोटवारीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। वहीं बृजेश राजभर को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। पंकज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था और दसवीं की परीक्षा दे रहा था। 

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, क्लीनिक सील

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.