- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- कलियुग में राम नाम ही मोक्ष का मार्ग : आचार्य दयाशंकर शास्त्री
कलियुग में राम नाम ही मोक्ष का मार्ग : आचार्य दयाशंकर शास्त्री

बलिया : आचार्य दयाशंकर शास्त्री जी महाराज ने कहा कि कलियुग में राम नाम का जाप ही मानव जीवन को सार्थक और मुक्त करने का साधन है। उन्होंने कहा कि इस युग में महायज्ञ सबसे श्रेष्ठ और प्रभावशाली आध्यात्मिक अनुष्ठान है, जो न केवल आत्मिक शुद्धि बल्कि पर्यावरण की भी शुद्धि करता है। विज्ञान भी यह सिद्ध कर चुका है कि महायज्ञ से निकलने वाला धुआं पांच किलोमीटर तक की वायु को शुद्ध और रोगाणुरहित बना देता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह धुआं जहां तक फैलता है, वहां तक का वातावरण पवित्र हो जाता है।
उन्होंने कहा कि महायज्ञ के दौरान होने वाले सत्संग से समाज में वैचारिक जागरूकता आती है। इससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होता है। युवा वर्ग में सभ्यता और संस्कृति के प्रति सम्मान जागता है।
मंदिर परिसर में महायज्ञ के अंतर्गत अग्नि प्रज्वलन, पूजा-पाठ, और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हो रहे हैं।