- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में बड़ा सड़क हादसा: रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल
बलिया में बड़ा सड़क हादसा: रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल

Ballia News। सोमवार शाम लगभग 3:30 बजे थाना सुखपुरा क्षेत्र के ग्राम आसन के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। बलिया से सिकंदरपुर की ओर जा रही रोडवेज बस (नंबर UP50 BT 4376, बेल्थरा रोड डिपो) और सामने से आ रही इंट्रा पिकअप (नंबर UP60 CT 3554) की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।
थाना प्रभारी सुखपुरा शुशील कुमार दुबे ने बताया कि मौके पर तुरंत शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है। वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से संचालित है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।