Ghazipur News: गाजीपुर में करंट लगने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव में शुक्रवार सुबह बिजली का तार जोड़ते समय हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक, चंद्रभान का बेटा अजय खरवार कुछ दिन पहले ही बाहर से लौटा था। उनके पिता राजमिस्त्री हैं और घर का निर्माण खुद कर रहे थे। अजय घर की वायरिंग का काम एक बिजली मिस्त्री के साथ कर रहा था। अधिकांश काम पूरा हो चुका था, केवल मीटर से कनेक्शन देना बाकी था।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस को कुड़ियापुर चौराहे पर मिली सफलता, पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सुबह अजय लोहे की सीढ़ी पर बैठकर बिजली का तार जोड़ रहा था। इस दौरान कटा हुआ इन्वर्टर का तार अचानक उस पर गिर पड़ा। जोरदार करंट लगते ही अजय की चीख सुनकर आसपास के लोग और ग्राम प्रधान रुद्रप्रताप यादव मौके पर पहुंचे। तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

नंदगंज थाना प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अजय दो भाइयों में छोटा था और अपने पीछे एक बेटी छोड़ गया है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.