21 दिसम्बर को बलिया में लगेगा मेला : 500 युवक-युवतियों को नौकरी देने की तैयारी, ये है मापदंड

Ballia News : जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेट डे के अवसर पर राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में 21 दिसंबर को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया हैं। इस रोजगार मेला में क्वेस कार्पस प्लेसमेंट सर्विस, हनिवेल कम्पनी गुड़गाव, रेन्यु पावर जयपुर राजस्थान, डायडो इण्डिया प्रा0लि0 हरियाणा, आशी ग्लास इण्डिया प्रा0लि0 हरियाणा, विकास ग्रुप फरिदाबाद, लावा इण्टरनेशनल कम्पनी नोएडा प्रतिभाग कर रही हैं। इन कम्पनियों में युवक तथा युवतियां दोनों को नियुक्त किया जायेगा।

योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा पास उम्र 18 से 28 वर्ष है। वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वेतन रूपये 12 हजार से 18 हजार मिलेगा। रिक्तियों की सं. 500 है। कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा तथा सेवायोजन कार्यालय के पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने दी है।

यह भी पढ़े - Ballia News: नतिनी की शादी में शामिल होने आए केदार नाथ राय लापता, दिखें तो इन नंबरों पर दें सूचना

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.