बलिया में प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बांसडीह, बलिया। बांसड़ीह कस्बे के बड़ी बाजार स्थित संविलयन कन्या प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम संचालन के लिए गाली गलौज मामले में प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बांसडीह चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए तहरीर में प्रधानाध्यापिका शीला सिंह ने लिखा है कि बुधवार को जब मैं विद्यालय में पठन-पाठन कार्य में संलग्न थी, तभी मेरे विद्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे आये और निरीक्षण कर रहे थे। करीब साढ़े ग्यारह बजे आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बबलू व सभासद वार्ड नंबर 14 कृष्ण कुमार वर्मा तथा अरुण कुमार सिंह पहुंचे।

यह भी पढ़े - छात्रों के लिए राहत भरी खबर : JNCU बलिया में प्रवेश आवेदन की तिथि 13 जुलाई तक बढ़ी

नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पूछा कि यह विद्यालय किस वार्ड में है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुझसे पूछे जाने पर मैने बताया कि विद्यालय वार्ड नं. पांच में है। इसी बात से वो भड़क गए और कहने लगे की कौन बताया है? मैने बताया कि पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी चौरसिया जी ने बताया है।

वहां मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के बच्चो, महिला सहायक अध्यापिकाओ व रसोईयो के सामने ही तत्कालीन बीईओ चौरसिया के नाम को लेकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहने लगे कि वो कौन होता है? वार्ड को तय करने वाला। मैं वार्ड तय करूंगा।

इस प्रकार मेरी कुर्सी पर बैठ कर (प्रधानाध्यापिका की कुर्सी पर बैठ कर) अभद्र भाषा एवं गाली गलौज करने लगे तथा सबको सबक सिखाने की धमकी देने लगे। इनके गाली गलौज और चीखने चिल्लाने  से सभी अध्यापक और बच्चे डर गए और विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब हो गया। प्रधानाध्यापिका ने जानमाल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस सम्बंध में कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच प्रचलित है।

खबरें और भी हैं

Latest News

गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
लखनऊ : बिहार में उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और...
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Ballia News : शिक्षा के साथ अनुशासन भी सिखा रहा बलिया का यह आदर्श सरकारी स्कूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.